CRIME

हरिद्वार पुलिस ने मोहम्मद कैफ को लाखों की कोकीन के साथ दबोचा

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हरिद्वार पुलिस ने 23 वर्षीय मोहम्मद कैफ को 2.95 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। दरअसल, रूड़की गंगनहर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी तेलीवाला अंडरपास के पास पुलिस ने आरोपित को संदिग्ध गतिविधि के चलते रुकवाया। तलाशी लेने पर उसके पास से कोकीन बरामद हुई। आरोपित की पहचान मोहम्मद कैफ के रूप में हुई, जो ग्राम छागा माजरी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार का निवासी है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपित से और पूछताछ की जा रही है, ताकि इस मामले में और खुलासे किए जा सकें।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top