Uttrakhand

हरिद्वार ने भोपाल को 14 रन से हराकर ट्राफी पर जमाया कब्जा 

खेल में क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

– चार दिवसीय बीएचईएल अंतर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

हरिद्वार, 03 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय बीएचईएल अंतर इकाई क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार काे समापन हुआ। टूर्नामेंट में बीएचईएल के इतिहास में अब तक की सर्वाधिक 15 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल भोपाल की टीमों के बीच खेला गया। इसमें हरिद्वार ने भोपाल को 14 रन से हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि अंतर इकाई प्रतियोगिताओं के माध्यम से अलग-अलग इकाइयों के कर्मचारियों को एक-दूसरे के साथ पारस्परिक संपर्क का अवसर मिलता है। उन्‍होंने कहा कि खेलों से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा कार्य क्षेत्र में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है।

टूर्नामेंट में भोपाल टीम के विक्रांत कोरी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट तथा हरिद्वार टीम के सचिन मग्गू को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक अगस्टिन खाखा आदि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top