नवादा, 25 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हरिद्वार बाबू की 11वीं पुण्यतिथि बुधवार को न्यू एरिया स्थित उनके आवासीय परिसर में उनके पुत्र अनिल कुमार सिंह के सौजन्य से आयोजित की गई ।जिसकी अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की ।
संचालन अनिल कुमार सिंह तथा अजय कुशवाहा ने की। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि हरिद्वार बाबू शिक्षक नेता के साथही शिक्षा जगत के महान पुरोधा थे। जिन्होंने नवादा जिले में शिक्षा के विकास के लिए भागीरथी प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि जहां तक पता है कि शिक्षकों के उत्थान तथा कल्याण के लिए हरिद्वार बाबू ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दी है ।उन्होंने कहा कि बहुत सारे मुद्दों पर मेरे पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉक्टर सीपी ठाकुर के पास भी आया करते थे ।जहां में उनके विचारों से अवगत हुआ करता था।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार बाबू के गुणों को हम सब आत्मासात करें ।यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
मॉडर्न शैक्षिक समूह के अध्यक्ष,शिक्षाविद तथा समाजसेवी डॉ अनुज कुमार सिंह ने कहा कि हरिद्वार बाबू ने शिक्षा के विकास के लिए अथक प्रयास किया ।इसका परिणाम आज बेहतर संगठन से लेकर स्कूलों की स्थापना तक मानी जा रही है ।उन्होंने सांसद विवेक ठाकुर से कृष्ण मेमोरियल कॉलेज के निकट खुरी नदी पर पुल निर्माण की मांग की ।जिससे नवादा शहर नए बुधौली बस स्टैंड से जुड़ जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह जनहित की सबसे बड़ी मांग है।उन्होंने हरिद्वार बाबू के गुणों को आत्मसात करने की बात कही ।सांसद विवेक ठाकुर ने उनके पुल निर्माण की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि सबसे पहले लिस्ट में यह पुल निर्माण की सूची भेजी जाएगी ।वारसलीगंज के विधायक अरुणा देवी ने कहा कि शिक्षक नेता हरिद्वार बाबू बड़भागी हैं कि आज उनका पुत्र उनकी पुण्यतिथि मना रहे हैं। उन्होंने बुजुर्गों की उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बुजुर्गों को अब वह सम्मान नहीं मिल रहा जो मिलना चाहिए।
उन्होंने हरिद्वार बाबू के व्यक्तित्व तथा कृतित्व की भी चर्चा की ।शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने अपने भाषण में कहा कि आज भी हरिद्वार बाबू के ही पदचिन्हों पर चलकर अपने संगठन का संचालन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार बाबू के बताएं रास्ते पर चलकर हमें सदा शिक्षकों के कल्याण के लिए लगा रहता हूं ।वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी ने कहा कि तेवर के बिना कोई नेता नहीं हो सकता ।जिसमें काम का तेवर है, वह सब कुछ है। नहीं तो सब कुछ मिलने के बाद भी बिना तेवर का इंसान शून्य ही माना जाएगा ।उन्होंने हरिद्वार बाबू के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वह 24 घंटे शिक्षकों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे। यही वजह था कि नवादा शिक्षक संघ में शामिल सभी जाति के शिक्षक उन्हें नेता मानते थे।
————–
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन