
चंडीगढ़, 4 मई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल के छोटे भाई हरि सिंह का रविवार काे 80 साल की उम्र में निधन हो गया है। हरि सिंह ने भिवानी में अपने पैतृक गांव गोलागढ़ में अंतिम सांस ली। हरि सिंह की माैत हार्ट अटैक आने की वजह से हुई है। शाम को ही गोलागढ़ में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। पोते अनिरुद्ध चौधरी नेे उन्हें कंधा दिया और तीन बेटों ने एक साथ उन्हें मुखग्नि दी।
पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बंसीलाल आठ भाई-बहन थे। इनमें हरि सिंह सातवें नंबर के थे। हरि सिंह चार बच्चों के पिता थे। हरि सिंह गांव में रहकर खेती बाड़ी करते थे। हरि सिंह के गांव के ही सरपंच प्रतिनिधि संदीप का कहना है कि शनिवार को हरि सिंह बिल्कुल ठीक थे, लेकिन आज सुबह उन्हें हार्ट अटैक आ गया, जिससे उनका निधन हो गया। हरि सिंह के बड़े बेटे राजकुमार रिटायर्ड प्रिंसिपल हैं। दूसरे नंबर के बेटे हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हैं। तीसरे बेटे विजय कुमार पीजीटी संस्कृत लेक्चरर हैं। चौथे नंबर के संत कुमार लोहारू कोर्ट में जज के रीडर हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
