
हरदोई, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । पचदेवरा थाना पुलिस ने गुरुवार को दहेज हत्या के आरोपित मां-बेटे को गिरफ्तार किया है। दामाद समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगा है।
जनपद शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज अंतर्गत ग्राम मिघौल निवासी रामनिवास ने पचदेवरा थाने में तहरीर देकर बताया कि पुत्री नीतू की शादी तीन वर्ष पूर्व क्षेत्र के मडैया मजरा पत्यौरा निवासी अभिषेक के साथ की थी। रविवार को उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री नीतू को दामाद अभिषेक, सास राजेश्वरी व तीन अन्य ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव फंदे पर लटका दिया।
क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बयान जारी करके घटना को आत्महत्या बताया था, लेकिन मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई। जिसके बाद 16 फरवरी को पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति अभिषेक सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को पुलिस ने दहेज हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे मुख्य आरोपित अभिषेक उसकी मां राजेश्वरी देवी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
