
हरदोई, 13 मार्च (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा है कि होली और जुमे की नमाज़ के लिए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिनों से तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि धर्मगुरुओं और इमामों ने स्वेच्छा से आश्वासन दिया है कि जुमे की नमाज़ दोपहर 2 बजे के बाद होगी। ताकि दूसरे समुदाय को कोई असुविधा न हो। इसके साथ ही, डीजे संचालकों को अश्लील गाने न बजाने की सलाह दी गई है। पुलिस ने कुल 3,700 होलिका दहन स्थल निर्धारित किए हैं। उन सभी स्थलों का निरीक्षण स्वयं पुलिस अधीक्षक ने किया। इसके अलावा, पांच जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस के रूट पहले से तय कर दिए गए हैं। इस प्रकार की व्यवस्था से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि होली और जुमे की नमाज़ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
