हरदा, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के खिरकिया के किसान मोहल्ला निवासी रमेश कुमार विश्वकर्मा के मकान सह गोदाम से मंगलवार को कृषि एवं राजस्व विभाग के दल ने किसान सरदार कम्पनी के उर्वरक के 326 बेग कुल मात्रा 16.3 मेट्रिक टन का अवैध भण्डारण जप्त किया है।
सहायक कृषि संचालक अखिलेश पटेल ने बताया कि फास्फेट रिच आर्गेनिक खाद के इस अवैध भण्डारण को जप्त कर सचिव कृषि उपज मण्डी खिरकिया के गोदाम में सुरक्षित रखवाया गया है। उन्होने बताया कि जप्त उर्वरक का सेम्पल लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। कार्यवाही के दौरान एसडीएम अशोक डेहरिया तथा तहसीलदार राजेन्द्र पंवार सहित राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
एसडीएम अशोक डेहरिया ने बताया कि कलेक्टर आदित्य सिंह मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर कोई लायसेंस या वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध न होने पर आरोपी संदीप सोनी के विरूद्ध थाना छीपाबड़ में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही जारी है।
(Udaipur Kiran) तोमर