Madhya Pradesh

हरदाः खेत में मिला मासूम बच्ची का शव, पास में बेसुध मिली पांच साल की बहन

एम्बुलेंस से बच्ची के शव, पास में बेसुध मिली पांच साल की बहन को अस्पताल पहुंचाया

हरदा, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हंडिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भंवरतलाव और हीरापुर बीच खेत में बुधवार देर शाम दो साल की मासूम बच्ची का शव बरामद हुआ है। वहीं पांच साल की उसकी बड़ी बहन बेसुध अवस्था में मिली। मासूम के सिर और गले में चोट के निशान मिले है। जिसके बाद उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे पीआईसीयू उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम भंवरतलाव निवासी एक व्यक्ति अपनी दो मासूम बेटियों के साथ मंगलवार शाम से लापता था। युवक ने अपने परिजनों से बच्चियों के साथ डॉक्टर के पास जाने की बात कही थी, लेकिन जब बुधवार शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने हंडिया थाने पहुंचकर तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू ककी तो भंवरतलाव और हीरापुर बीच खेत में उसकी दो साल की बेटी का शव और उसकी बाइक मिली है। वहीं पांच साल की बेटी बेसुध अवस्था में मिली।

एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि ग्राम भंवरलताव निवासी प्रदीप पुत्र रामवली कुल्हारे मिस्त्री का काम करता है। मंगलवार शाम से वह दोनों बेटियों के साथ लापता था। बुधवार शाम को गांव के पास जंगल में उसकी दो साल की बेटी का शव मिला है। वहीं पांच साल की बेटी घायल अवस्था में मिली। उन्होंने बताया कि गांव में युवक अपनी पत्नी, दोनों बेटियों, माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहता है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलते उसने दोनों मासूम के सिर पर हथौड़ी से हमला कर उन्हें मारने का प्रयास किया होगा। आरोपी की तलाश की जा रही है।

एएसपी आरडी प्रजापति ने बताया कि संदेही पिता की तलाश के लिए दो अलग-अलग टीमें भेजी गई है। दो साल की मासूम के शव के पास से एक हथौड़ी भी मिली है। वहीं परिजनों ने युवक पर पत्नी पर चरित्र शंका करने की बात बताई है। इन सभी बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है। मासूम के शव को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।

मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र परिहार ने बताया कि पांच साल की बालिका को उपचार के लिए लाया गया था। जिसके सिर के बाई तरफ चोट थी। उसे प्राथमिक उपचार के बाद एहतियात के तौर पर भोपाल रेफर किया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top