


-विधानसभा
अध्यक्ष ने गांव पुरखास में किया गुरू भागमल आराधना भवन का उद्घाटन
-सोनीपत
गुरु भागमल जी की प्रतिमा का अनावरण
सोनीपत, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने रविवार को गांव
पुरखास में गुरु भागमल जी की प्रतिमा का अनावरण किया और गुरु भागमल आराधना भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर
पर उन्होंने संतजनों का आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए समाज में सामूहिक
शक्ति, सकारात्मक सोच और अच्छे वातावरण की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा कि समाज की खुशहाली तभी संभव है जब हम परमात्मा
पर आस्था रखते हुए महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलें। उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज
में प्रेम, भाईचारे और सामूहिक चेतना को मजबूत करने वाला बताया।
कल्याण ने युवाओं को
महापुरुषों के विचारों से प्रेरणा लेकर मेहनत, ईमानदारी और तपस्या के मार्ग पर चलने
का संदेश दिया। उन्होंने अपने बचपन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे कुटैल गांव
से हैं, जो संत संतोष गिरी जी महाराज की तपोभूमि रही है।
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा सरकार भी महापुरुषों की शिक्षाओं
को आधार बनाकर गरीबों के कल्याण और समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। समारोह
के दौरान आयोजित भंडारे में उन्होंने प्रसाद भी ग्रहण किया।
कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि समाज को
अपने विकास के लिए अध्यात्म का मार्ग अपनाना चाहिए। अध्यात्म ही वह शक्ति है जो समाज
को एकजुट रखती है और प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देती है।
नगर निगम मेयर राजीव जैन ने
भी इस अवसर पर कहा कि संतजन समाज को दिशा दिखाते हैं और उनके आशीर्वाद से जीवन में
सही मार्ग मिलता है। समारोह में गुरू भगवन श्री शिवेन्द्र मुनि जी, हितेश मुनि, मनोज
कुमार जैन, गौतम कुमार जैन, बसंत जैन, अनिल जैन, भाजपा वरिष्ठ नेता आजाद सिंह नेहरा,
रविन्द्र दिलावर, एसडीएम प्रवेश कादियान, जिला पार्षद सतीश गुलिया, पुरखास राठी की
सरपंच मोनिका, सुनील जांगड़ा, पुरखास धीरान सरपंच डीएसपी बहादुर सिंह, पूर्व सरपंच उमेद
पूर्व नरेश राठी, पूर्व सरपंच यशपाल बाबा, राजेश प्रधान वैध मुकेश राठी, राजेश राजा,
डा. अजय राठी आदि रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
