
पूर्वी चंपारण,14 फरवरी (Udaipur Kiran) ।एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रो में मादक पदार्थ के तस्करो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान रक्सौल के हरैया थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना पर सघन छापामारी करते हुए नेपाल सीमा से सटे तिलावे नदी के समीप से 70 किलो 26 ग्राम गांजा के साथ दो गांजा तस्करो को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये तस्करो की पहचान हरैया थाना क्षेत्र के भलुआहा वार्ड नंबर 01 निवासी चोकट यादव के 32 वर्षीय पुत्र नंदू यादव व हरैया थाना क्षेत्र के भलुआहा निवासी स्व.रामध्यान यादव के 50 वर्षीय पुत्र चोकर यादव के रूप में हुई है।पुलिस उनके पास से बरामद मोबाइल के काॅल डिटेल व पूछताछ कर इनके लिंकेज को खंगालकर अग्रिम करवाई में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
