प्रयागराज, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के युवा गेंदबाज किशन सिंह के यूपी टी-20 लीग में चयनित होने पर दिल्ली पब्लिक स्कूल ने हर्ष जताया है।
नैनी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में चलने वाली आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी के प्रशिक्षु बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज किशन सिंह को लखनऊ फ़ालकंस ने 3.50 लाख में खरीदा है। उत्तर प्रदेश की अंडर-16 एवं अंडर-19 टीम के सदस्य रह चुके किशन पिछले दो साल से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज हैं। किशन के चयन पर डीपीएस की प्रधानाचार्या डॉ. सुजाता सिंह, अध्यक्ष सोनू सिंह, कोआर्डिनेटर प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा अकादमी की कोच स्वाति सिंह, यशवर्धन उचहारिया, शिवराम पटेल, मोहसिन अली और श्याम पटेल ने हर्ष व्यक्त किया है।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव