देहरादून, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समस्त प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लेना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह नया साल आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, खुशहाली और नई ऊर्जा का संचार करें। बीते वर्ष हमने प्रगति की ऊंचाइयों को छुआ और यह सब देवतुल्य जनता के सहयोग, विश्वास और समर्थन से ही संभव हो पाया है। आइए, इस नए साल पर हम सभी मिलकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लें।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार