RAJASTHAN

हनुमान जयंती पर निकलेगे हनुमान जी नगर भ्रमण पर

हनुमान जयंती पर निकलेगे हनुमान जी नगर भ्रमण पर

जयपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमंत शोभायात्रा समिति की ओर से हनुमान जी महाराज की जयंती के अवसर पर शनिवार को शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। इस शोभायात्रा को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे रामलीला मैदान से रवाना करेंगे और वहीं सांगानेर गेट हनुमान मंदिर पर सायं 6 बजे पहुंचेंगे। जहां पर मुख्यमंत्री भजनलाल आरती उतारकर यात्रा का स्वागत करेंगे। साथ ही रामलीला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जयपुर के प्रख्यात मठों के संत, महंत, महामंडलेश्वर आदि उपस्थित रहेंगे एवं उपरांत सभी संतों का राज्यपाल सम्मान करेंगे।

हनुमंत शोभायात्रा समिति अध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल ने बताया कि हनुमान महोत्सव में इस बार विशेष गुलाबी नगर की बड़ी चौपड़ पर 12 फीट के हनुमान जी की मूर्ति विराजमान होगी जो महोत्सव का विशेष आकर्षण होगी। इसके अलावा इस बार शोभा यात्रा में जयपुर स्थापना के समय बनाए गए स्वर्ण मंडित हनुमान जी की झांकी रथ बनाकर नगर भ्रमण पर निकलेगी। शोभायात्रा में इलेक्ट्रॉनिक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी । जिसमें विमान पर हनुमान जी, सजीव भव्य राम दरबार, स्वचलित पंच गणेश, शिव आरती करते हुए हनुमान जी, राम जी का भजन करते हुए हनुमान जी, पालकी में झूलते हुए हनुमान जी, सीना चीरते हुए हनुमान जी, जयपुर के सभी प्राचीन हनुमान मंदिरों की रथ शोभायात्रा में शामिल रहेंगी।

संयोजक ध्रुवदास अग्रवाल ने बताया कि शोभायात्रा रामलीला मैदान से राज्यपाल हरिभाऊ बागडे द्वारा रवाना करने के पश्चात सांगानेर गेट स्थित हनुमान मंदिर पर मुख्यमंत्री द्वारा आरती उतारकर कर स्वागत किया जाएगा। यह शोभायात्रा जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, इन्द्रा बाजार, खजाने वालों के रास्ते होती हुई चांदपोल दरवाजा स्थित भगवान श्री हनुमान जी महाराज के मंदिर पहुंचेगी। यात्रा मार्ग में अनेक व्यापार संगठन जिनमें हल्दियों का रास्ता व्यापार मंडल, किशनपोल बाज़ार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, खटीक समाज आदि जयपुर के अनेक संगठन एवं व्यापार मंडल विभिन्न स्थानों पर मंच लगाकर यात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। इसके अलावा यात्रा मार्ग एवं समारोह समिति अध्यक्ष एन.के. गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जयपुर शहर सांसद मंजु शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य, विधायक गोपाल शर्मा, सुरेंद्र पारिक, मोहन लाल गुप्ता, महापौर हेरिटेज कुसुम यादव, महापौर ग्रेटर सौम्या गुर्जर,उप महापौर पुनित कर्नावत, अमित गोयल शहर अध्यक्ष भाजपा सहित विभिन्न समाज के लोग विभिन्न स्थानों पर स्वागत करेंगे। शोभायात्रा मार्ग पर सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों को निमंत्रण दिया गया है। व्यापारी एवं आमजन में यात्रा को लेकर खासा उत्साह है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top