Uttrakhand

हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई हनुमान जयंती

उत्तरकाशी, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को हनुमान जयंती हर्षोल्लास के वातावरण में मनाई गई। विभिन्न मंदिरों में भजन कीर्तन का दौर जारी रहा। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य का लाभ कमाया।

हनुमान जयंती पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जिला मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर में एकत्र हुए। हनुमान मंदिर से पुराने झंडे हटाकर नए झंडे लगाए गए।

यहां से शोभा यात्रा निकाली गई। पौराणिक मणिकर्णिका घाट पर ध्वज को गंगा स्नान कराकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ध्वज शोभा यात्रा पुन: हनुमान मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं ने हनुमान ध्वजा में श्रीफल बांध कर सुफल की कामना की।

इस मौके , हरि सिंह राणा, राजाराम भट्ट, अजय बडोला, माधव जोशी, नत्थी सिंह रावत अतुल भट्ट, मोहन तलवाड़, सुरेश सेमवाल, गणेश महराज, बुद्धि प्रसाद नौटियाल, रमेश चनदोक, पंचम सिंह राणा, आदेश नेगी, प्रेम सिंह पंवार , अजय बडोला, अजय पुरी गिरधारी, चंदोक, नंदराम सेमवाल,

विभिन्न धार्मिक संगठनों गायत्री परिवार, उत्तर काशी मन्दिर जीणोद्धार समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल दुर्गा वाहिनी, गंगा मन्दिर भजन कीर्तन मंडली, रूदेशवर महादेव मंदिर समिति, गोपेश्वर महादेव मंदिर समिति, केदार मन्दिर आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top