मंडी, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) । खो-खो वल्र्ड कप में भारत की टीम के चयन के लिए आयोजित किए जा रहे प्रशिक्षण शिविर के लिए देशभर से चुने गए 60 खिलाडिय़ों में हिमाचल प्रदेश से एकमात्र खिलाडी हंस राज को मौका मिला है। मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के गांव मलोह के रहने वाले हंस राज महाराजा लक्ष्मण सेन मेमोरियल कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष के छात्र हैं। हंस राज काफी लंबे संघर्ष के बाद ऊंची उड़ान भरने को तैयार है और वह खो-खो वल्र्ड कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर देश और हिमाचल का नाम रौशन करना चाहते है।
खो-खो में अनेक राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में हिमाचल टीम के कप्तान के तौर पर अपना खेल दिखा चुके हंसराज पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलने के लिए बहुत आतुर हैं और खेल के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार है। एक मध्यम परिवार से संबंध रखने वाले हंस राज के पिता साजु राम सुंदरनगर में ठेकेदार के पास कारपेंटर का काम करते हैं, जबकि उनकी माता तारा देवी घर में चूल्हा चौका देखने के साथ पशुओं की देखभाल करती है। उनकी छोटी बहन हर्षा देवी विजय मेमोरियल कॉलेज नेरचौक में कला स्नातक में द्वितीय वर्ष की छात्रा है।
विजय का कहना है की खो-खो के प्रति उनका आकर्षण बचपन से ही रहा है और जब वह पांचवी कक्षा में पढ़ते थे तो बड़े छात्रों को खो-खो खेलते देख कर उनका इस खेल के प्रति झुकाव हो गया। और छठी कक्षा में खो-खो खेलना शुरू किया । इसके लिए वह मलोह स्कूल के शारीरिक शिक्षा के अध्यापक लक्ष्मी दत्त को श्रेय देते हैं। हंसराज ने 2012 में पहली बार राज्य स्तरीय मुकाबलों में जिला मंडी की टीम का प्रतिनिधित्व किया। वर्ष 2017 में उन्होंने जब्बलपुर मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल टीम का नेतृत्व किया।
उन्होंने वर्ष 2018 में राजस्थान में आयोजित राष्ट्रीय खो-खो खेलों में हिमाचल की खो-खो टीम का नेतृत्व किया। इसके अलावा 2022 में मध्य प्रदेश के जब्बलपुर में खो खो सीनियर नेशनल खेलों में हिमाचली टीम का नेतृत्व किया। उन्होंने वर्ष 2023 में दिल्ली में आयोजित खो-खो सीनियर नेशनल खेलों में हिमाचल टीम का नेतृत्व किया और वर्ष 2025 में आयोजित किए जाने बाले खो-खो वल्र्ड कप प्रशिक्षण शिविर के लिए देश भर से चुने गए साठ खिलाडिय़ों में उनका चयन किया गया। वह पिछले एक महीने से दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भारतीय टीम के 15 खिलडिय़ों में शामिल होने लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। हंस राज का कहना है की खो खो उनका जनून है और इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया हैं ।
उनका कहना है की अभी तक सभी राष्ट्रीय खेलों में बह अपने खर्चे पर हिस्सा लेते रहे हैं तथा उन्हें अभी तक कोई सरकारी मदद नहीं मिली है। उनका कहना है की राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने के लिए कई बार उन्हें पड़ोसियों व रिश्तेदारों से पैसे उधार लेने पड़े हैं। उनका कहना है की उन्हें इस बात की खुशी है की उनकी मेहनत रंग लायी है और आज बह पहले वल्र्ड कप के टीम की दलहीज पर हैं और उन्हें पूरा विश्वास है की अंतिम टीम में उनका चयन जरूर होगा।
हंसराज का कहना है कि उनके भारतीय टीम में चयन के लिए उनके मां-बाप काफी उत्साहित हैं। हंस राज का खो खो वल्र्ड कप की भारतीय टीम के लिए चयन हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेगा और एक और हिमाचली युवक देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा