Haryana

हांसी ट्रैफिक पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगी स्कार्पियो का काटा 32 हजार का चालान

स्कार्पियो के शीशे से ब्लैक फिल्म उतारते यातायात प्रभारी एसआई सुरेश कुमार

पुलिस ने स्कार्पियो गाड़ी को किया इंपाउंड

हिसार, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । हांसी पुलिस ने लघु सचिवालय स्थित उप मंडल परिसर की पार्किंग में खड़ी ब्लैक फिल्म लगी स्कार्पियो का 32 हजार का चालान किया है। पुलिस ने उक्त गाड़ी के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म को उतार कर उसे इंपाउंड कर दिया है।

यातायात थाना प्रभारी एसआई सुरेश कुमार गुरुवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि लघु सचिवालय परिसर में खड़ी एक स्कार्पियो गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगी हुई है। सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंच गाड़ी मालिक से गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने की वजह पूछी तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर नियमानुसार स्कार्पियो का 32 हजार रुपए का चालान कर उसे इंपाउंड किया गया है।

उधर, पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा है कि किसी भी गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों के खिलाफ है, जिसके लिए हरियाणा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। इस संबंध में यातायात पुलिस व थाना प्रबंधकों तथा चौकी प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं।

अगर कोई भी वाहन चालक अपनी गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाए हुए मिलता है तो उसके खिलाफ मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चालक अपनी गाड़ियों में काले शीशे या उन पर किसी प्रकार की रंगीन फिल्म नहीं लगवा सकते। क्योंकि ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल आपराधिक कामों में हो सकता है। इसलिए कार या अन्य गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगाना यातायात के नियमों के विरुद्ध है। और यह यातायात नियमों का उल्लंघन है और इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top