पश्चिम मेदिनीपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मेदिनीपुर शहर में कोतवाली थानांतर्गत खासजंगल फरींडांगा इलाके के एक मकान से बुधवार को एक महिला और उसके पड़ोसी देवर का लटकता हुआ शव बरामद किया गया।
पुलिस प्रारंभिक तौर पर मान रही है कि दोनों ने आत्महत्या की है। इस घटना को लेकर सुबह से ही इलाके में तनाव का माहौल है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान नियति मांडी (23) और समर मांडी के रूप में हुई है। नियति के पति बिजनेस के सिलसिले में बाहर गये हुए हैं। वह एक बच्चे के साथ घर पर रहती थी। समर का घर पड़ोस में ही है। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने नियति के घर से दो लोगों के लटकते शव बरामद किये।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नियति के पति झंटू मांडी कारोबार के सिलसिले में भिन्न राज्य में रहते हैं। झंटू और नियति की शादी कई साल पहले हुई थी। दंपति का एक नाबालिग बच्चा है।
बुधवार सुबह नियति के घर का दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसी उसका नाम पुकारते रहे। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से देखा गया तो घर के अंदर नियति और समर की लाशें लटक रही थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय