मुंबई,25जुलाई ( हि.स.) ।राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री एवं ठाणे के पालक मंत्री शंभूराज देसाई ने आज टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से जिले में मानसून के दौरान आपदा प्रबंधन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। इस समय उन्होंने सभी सरकारी एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.। ठाणे के संरक्षक मंत्री देसाई ने निर्देश दिया कि जिला प्रशासन और सभी सरकारी एजेंसियां इस बात का ध्यान रखें कि लोगों को कोई असुविधा न हो.। आज ठाणे कलेक्टर कार्यालय में वीडियो प्रणाली के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में कलेक्टर अशोक शिंगारे, अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती मनीषा जाइभाये-धुले, निवासी उप कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदाम परदेशी, भिवंडी के प्रांतीय अधिकारी अमित सनप, तहसीलदार अभिजीत खोले, संजय भोसले, ठाणे जिला प्रशासन और नगर निगम के क्षेत्रीय वरिष्ठ अधिकारी टेलीविजन प्रणाली के माध्यम से उपस्थित थे। संरक्षक मंत्री शंभुराज देसाई ने सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है ।साथ ही स्थानीय नगर निगम आयुक्त, पुलिस आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, नगर निगम प्रमुख को बहुत सतर्क रहना चाहिए और जिले में स्थिति को संवेदनशील रूप से संभालना चाहिए।इधर जिले में खतरनाक इमारतों में रहने वाले नागरिकों को भी तुरंत बाहर निकाला जाना चाहिए। वहां के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर व्यवस्थित किया जाए। यदि आवश्यक हो तो पुलिस की मदद लें। नगर निगम, नगर निगम क्षेत्रों में थोड़ी सी भी बारिश बढ़ने पर सड़कों पर पानी जमा हो जाता है, इसलिए सभी मामलों पर पैनी नजर रखी जाए। इस समय उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहें और नागरिकों की समस्याओं का समाधान करने के लिए वास्तविक क्षेत्र में जाएं.। पुलिस को पर्यटन स्थलों पर उपद्रवियों पर नजर रखनी चाहिए और प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. नगर निगम अस्पतालों, नगर निगम अस्पतालों और ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं का प्रचुर भंडार रखा जाना चाहिए। ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहें इसका ध्यान रखा जाये। स्वच्छता विभाग के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि कहीं भी अस्वच्छता नहीं रहेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं सावधानी बरतें ताकि दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन हो सके और नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा यादव