Gujarat

सड़क पर आतंक मचाने वाले आरोपितों के घरों पर चला हथौड़ा

आरोपी के अवैध मकान को तोड़ते अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के कर्मचारी।
आरोपियों को सार्वजनिक तौर  पर पिटती पुलिस।
आरोपियों को सार्वजनिक तौर  माफी मंगवाती पुलिस।

-आरोपियों की उनके घरों के सामने ही पुलिस ने जमकर की धुलाई

अहमदाबाद, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । अहमदाबाद के वस्त्राल क्षेत्र में आपसी दुश्मनी में असामाजिक तत्वों के खुलेआम आतंक मचाने के मामले में पकड़े गए आरोपितों के अवैध मकानों पर शनिवार को अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (एएमसी) ने हथौड़ा चलाया। इन आरोपितों में से 7 के घर अवैध होने की जानकारी के बाद एएमसी सक्रिय हो गई। इस मामले में अब तक एक जुवेनाइल समेत कुल 14 आरोपितों को पकड़ा जा चुका है। मामले में पुलिस ने आरोपितों को उनके घर के सामने लाकर जमकर धुलाई की है।

अहमदाबाद के वस्त्राल क्षेत्र के महादेवनगर में होलिका दहन की शाम 13 मार्च को सड़क पर खुलेआम आतंक मचाया गया था। पुलिस के अनुसार पंकज भावसार और संग्राम नामक आरोपित के गैंग के बीच दुश्मनी थी। दोनों बदमाशों के लोग एक-दूसरे को मारने के लिए सड़कों पर घूम रहे थे। आरोपितों को अपने विरोधी गैंग के लोगों के नहीं मिलने पर बदमाशों ने सड़क पर आतंक मचाया। वाहनों के साथ तोड़फोड़ की गई। निर्दोंष नागरिकों के साथ मारपीट की गई। पथराव और हाथों में तलवार निकाल कर कर राहगीरों को डराया गया। भय के माहौल के लिए सड़क पर खुलेआम इस तरह की घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही थी।

मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 14 मार्च को 14 आरोपियों को पकड़ा जिसमें एक जुवेनाइल है। शनिवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी राजवीरसिंह बिहोला, अल्केश यादव समेत अन्य को घटनास्थल पर ले जाकर इनके घरों के सामने ही जमकर डंडे बरसाए। बाद में आरोपितों को लेकर घटना का रीक्रिएशन कराया गया। इन आरोपियों में से 7 के मकान अवैध होने की जानकारी मिलने पर अहमदाबाद म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने इनके मकानों को ढहा दिया है। अमराईवाड़ी और खोखरा क्षेत्र में इनके अलग-अलग मकानों को तोड़ा गया है।

इस बीच किसी भी अप्रिय घटना को रोकने लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिए गए हैं। अहमदाबाद शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने बताया कि 13 मार्च को रामोल क्षेत्र के वस्त्राल में पंकज भावसार और इनके लोगों ने सड़क पर सार्वजनिक तौर पर तोड़फोड़ की है। पंकज भावसार पासा में जा चुका है। इसके अलावा इनके विरुद्ध संग्राम भी पासा में जा चुका है। इन लोगों के विरुद्ध पहले से अपराध के मामले दर्ज हैं। इन लोगों ने सार्वजनिक तौर पर भय फैलाने का प्रयास किया है। इसका पुलिस ने गंभीर नोटिस लिया है। पुलिस बहुत ही सख्त कार्रवाई कर रही है। अभी तक 14 लोगों को पकड़ा गया है, इनमें एक जुवेनाइल है। 13 आरोपी अभी 4 दिन के रिमांड पर है। आरोपियों ने जो भी अवैध निर्माण किया है, उसे एएमसी तोड़ रही है। इस तरह सार्वजनिक तौर पर सड़क पर शरारती तत्व कृत्य करेंगे, तो पुलिस उनके विरुद्ध बहुत ही सख्त कार्रवाई करेगी। अभी 7 आरोपियों के एएमसी ने अवैध प्रोपर्टी की पहचान की है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top