HimachalPradesh

हमीरपुर की बेटियों ने केक काटकर मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस

हमीरपुर, 24 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य से बाल विकास परियोजना हमीरपुर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड-4ए में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। बालिकाओं ने केक काटकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक एवं संरक्षण अधिकारी प्रदीप कुमार चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के अधिकार, शिक्षा और कल्याण को बढ़ावा देना है। 2008 में महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया यह दिवस लड़कियों को सशक्त बनाने और उन्हें लैंगिक भेदभाव से मुक्त वातावरण प्रदान करने की दिशा में जागरुकता बढ़ाने का काम करता है। कार्यक्रम में लगभग 30 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया।

बालिकाओं को विभाग की ओर से गिफ्ट भी दिए गए। इसके अलावा शिविर में उपस्थित अन्य प्रतिभागियों जिसमें बच्चों की माताएं तथा दादी इत्यादि सभी को जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के कार्यालय से कल्पना ठाकुर, नीतू राठौर तथा निशा ने उपस्थित महिलाओं को बेटियों को उचित स्तर तक शिक्षा में उनका समर्थन करने तथा समाज से बेटियों के प्रति भेदभाव को खत्म करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए सभी वगों को साथ मिलकर प्रयास करने के लिए आह्वान किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ता नीला तथा सविता और सहायिकाएं वीना देवी तथा वंदना देवी भी उपस्थित थीं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top