हमीरपुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद में विकास कार्यों, राजस्व कार्यों एवं केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि माह दिसम्बर 2024 की शासन द्वारा आज शुक्रवार को जारी की गई विकास कार्यों से सम्बंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
बता दें कि, जनपद इससे पहले सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में कभी भी पहले स्थान पर नहीं पहुंचा था किंतु वर्तमान जिलाधिकारी की कार्यशैली दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन व नेतृत्व में जनपद ने वह मुकाम हासिल किया जो अभी तक यह जिला हासिल नहीं कर सका था। सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में 90.30 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश स्तर पर जनपद को पहला स्थान प्राप्त हुआ है। हमीरपुर जनपद के अलावा अन्य कोई भी जनपद 90 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं कर सका है।
ज्ञात हो कि गत माह में भी विकास कार्यों से सम्बंधित मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर सम्मानजनक तीसरी रैंक प्राप्त हुई थी। इसी प्रकार सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत विकास एवं राजस्व की सम्मिलित रैंकिंग में जनपद को प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने कहा कि जनपद को प्रदेश स्तर पर प्राप्त हुई इस सम्मानजनक स्थिति में लाने के लिए सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसी प्रकार से सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपनी विभागीय योजनाओं/कार्यों को अच्छे ढंग से धरातल पर क्रियान्वित करते हुए जनपद को प्रदेश में सर्वाेच्च स्थान पर बनाए रखा जाय।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा