HimachalPradesh

हमीरपुर कालेज बना प्रदेश में नंबर वन

कॉलेज

हमीरपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय ने प्रदेश में नंबर एक स्थान हासिल कर शानदार उपलब्धि अर्जित की हैं। हिप्र के राज्य संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (एसआईआरफ) द्वारा रविवार देर शाम जारी किए गए परिणाम के अनुसार हमीरपुर कालेज को यह गौरव मिला है। यह उपलब्धि इसलिए भी खास महत्व रखती है क्योंकि प्रदेश के कई बहुत पुराने और बडे कालेजों को पीछे छोड़ कर अपनी सफलता के झंडे गाढ़े हैं। हमीरपुर महाविद्यालय ने इस रैंकिंग में भाग लेने वाले 141 कालेजों को पछाड़ कर यह मुकाम हासिल किया है।

जानकारी देते हुए प्राचाय डा. प्रमोद सिंह पटियाल ने बताया कि महाविद्यालय ने इस रैंकिंग में अधिकतम 1100 अंकों में से 1019 अंक हासिल किए हैं जोकि शैक्षिक गुणवत्ता, बुनियादी ढ़ांचे, संकाय की गुणवत्ता,और समग्र संस्थागत प्रदर्शन के पैमाने के आधार पर दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व इसी माह हमीरपुर कालेज का पुस्तकालय ने हिप्र राज्य लाईब्रेरी रैंकिंग में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में महाविद्यालय के शिक्षण, गैर शिक्षण, छात्रों, पीटीए, ओएसए आदि का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को हर क्षेत्र में अव्वल बनाने के लिए निरंतर कई योजनाओं पर कार्य जारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top