बीकानेर, 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । व्यक्तिगत एवं सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता, सामुदायिक परिसर की सतत उपलब्धता एवं उपयोगिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 10 दिसंबर तक ‘हमारा शौचालय- हमारा सम्मान’ अभियान चलाया जा रहा है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत आयोजित किया जा रहे इस अभियान के तहत पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक गतिविधियां आयोजित की जा रही है। अक्रियाशील सामुदायिक शौचालयों, पिंक टॉयलेट आदि का सर्वे करवाते हुए चिन्हित अक्रियाशील शौचालयों का 5 दिसंबर तक दुरुस्तीकरण कार्य करवाए जाएंगे। इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि पर शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय भी किया गया है। जिले में सर्वेश्रेष्ठ सामुदायिक शौचालयों एवं व्यक्तिगत शौचालयों हेतु स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विकास अधिकारियों के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने तथा स्वच्छता परिसम्पत्तियों को उपयोगी बनाये रखने के संबंध में जानकारियां दी जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव