Haryana

‘हमारा प्यार हिसार’ ने दो स्कूलों के 300 छात्रों को स्टेशनरी व कॉपियां वितरित की

विजेता टीम के साथ खेल विभाग का स्टाफ।

हिसार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ‘हमारा प्यार हिसार’ ने अपने समाजसेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए मेला ग्राउंड क्षेत्र में स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला व राजकीय प्राथमिक विद्यालय में लगभग 300 ज़रूरतमंद छात्रों को स्टेशनरी व कॉपियां वितरित की। इस विद्यालय में अधिकांश छात्र आसपास की कॉलोनियों के गरीब परिवारों से हैं।

संस्था की ओर से शुक्रवार को सुशील खरींटा, त्रिलोक बंसल, डॉ. राज वर्मा, सत्येंद्र यदुवंशी, पूर्वी बंसल व अमित कुमार उपस्थित रहे। इन स्कूलों के प्राध्यापकों समुंद्र सिंह, सतीश चन्द्र, धीरा सिंह, बंसीलाल, शमशेर सिंह, सुशीला, सरोज, सुनीता, नीतू, व बिमला का इस गतिविधि में सराहनीय योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि ‘हमारा प्यार हिसार’ संस्था इससे पूर्व भी शहर के कई सरकारी स्कूलों में छात्रों को ड्रेस व जूते व नोटबुक्स उपलब्ध करवा चुकी है। संस्था भविष्य में भी यहां छात्रों की ज़रूरत के अनुसार हर संभव मदद करती रहेगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top