कानपुर,19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । काकादेव थाना क्षेत्र में रावतपुर रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को हैलट अस्पताल के सुरक्षाकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची जीआरपी चौकी अनवरगंज की पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
कानपुर सेंट्रल जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र के रामपुर बैजू गांव निवासी सर्वेश कुमार 45 वर्ष पुत्र मुलायम सिंह परिवार के भरण—पोषण के लिए हैलट अस्पताल में सुरक्षाकर्मी के पद पर काम करता था। शनिवार को वह रावतपुर रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जीआरपी को सूचना दी। उधर हादसे की जानकारी मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस चौकी अनवरगंज ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल