कालिम्पोंग, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कालिम्पोंग में डेलो के पास ग्यारह मील इलाके में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में करीबन छह दुकान व घर जलकर राख हो गया।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, दोपहर के समय कालिम्पोंग के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेलो गेट के पास लोगों ने कबाड़ की दुकान से धुंआ निकलते देखा जो देखते ही देखते फैल गई। आग इतना भयावह था कि कई किलोमीटर से धुंआ साफ़ देखा जा रहा था। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं। कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया। आख़िर में सेना को आग बुझाने के लिए मैदान में उतरना पड़ा। इस भयावह अग्निकांड में तीन लोगों के झुलसने की खबर है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार