बरपेटा, (असम), 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । बरपेटा रोड में एक युवती के अर्धनग्न शव की बरामदगी को लेकर सनसनी फैल गई। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आज सुबह यह शव अनिर्बान बजाज शोरूम के सामने और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास मिला।
जानकारी के अनुसार लोगों ने सुबह मार्निंग वॉक के दौरान सड़क के किनारे अर्धनग्न अवस्था में पड़े शव को देखा। लोगों ने तुरंत बरपेटा रोड पुलिस को सूचित किया। मृतक लड़की की अनुमानित उम्र 19 से 20 साल बताई जा रही है। पुलिस ने अनुमान लगाया है कि युवती की हत्या कर किसी ने शव फेंक दिया होगा।
पुलिस ने इस संबंध में जांच करने के लिए तीन युवतियों और एक महिला को हिरासत में लिया है। मृतक लड़की की पहचान पोपी हजारिका उर्फ दिशा हजारिका के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बरपेटा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। युवती की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश