जलपाईगुड़ी, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय सेना की पहल पर रविवार सुबह हाफ मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई। रविवार सुबह मालबाजार महकमे के मेटेली ब्लॉक के चलसर तियाबोन से सटे इलाके से तीन श्रेणियों की हाफ मैराथन प्रतियोगिता शुरू हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह दौड़ क्रमशः पांच, 10 और 21 किमी की तीन श्रेणियों में शुरू हुई। इस प्रतियोगिता में तीनों श्रेणियों में कई प्रतियोगियों ने भाग लिया। भारतीय सेना द्वारा आयोजित इस हाफ मैराथन प्रतियोगिता में विभिन्न उम्र के पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को भारतीय सेना की ओर से पुरस्कार प्रदान किये गये। इस हाफ मैराथन में भाग लेने वालों में भी उत्साह देखने को मिला। इस मैराथन प्रतियोगिता देखने के लिए तियाबोन से सटे इलाके में बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।
आयोजकों के अनुसार, यह प्रतियोगिता मुख्य रूप से युवा महिलाओं सहित विभिन्न उम्र के लोगों के बीच शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए शारीरिक व्यायाम की आवश्यकता को उजागर करने के लिए आयोजित की गई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय