Uttar Pradesh

तेज रफ्तार रोडवेज बस डंफर में जा टकराई, घटना में आधा दर्जन लोग हुए घायल

घटनामे छतिग्रस्त हुई रोडवेज बस

कानपुर, 03 फरवरी (Udaipur Kiran) । सजेती थाना क्षेत्र के गुजैला के पास सोमवार दोपहर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े डंफर से जा टकराई। हादसे में बस और ऑटो सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें से गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को कानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कानपुर से राठ जा रही रोडवेज बस सजेती के गुजैला के पास अनियंत्रित होकर ऑटो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े डंफर से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो खड़ंजे में जा गिरा जबकि बस सामने से छतिग्रस्त हो गयी। घटना की चीख पुकार सुनकर राहगीर घायलों को बचाने दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों के जरिये घाटमपुर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया। जहां मामूली रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को जिला अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।

सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाकर घटना में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को क्रेन की सहायता से सड़क से हटवा कर यातायात बहाल करवा दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top