Uttar Pradesh

सड़क हादसे में महिला की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटी मैजिक। घटना में घायल व अन्य लोग।

मीरजापुर, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । लालगंज थाना क्षेत्र के लालगंज-कलवारी मार्ग पर स्थित खजूरी ओवर ब्रिज के हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गड़बड़ा धाम से दर्शन-पूजन कर घर लौट रहे दर्शनार्थियों से भरी एक मैजिक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। दुर्घटना में चुनार थाना क्षेत्र के मगरहा निवासी एक महिला की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने 40 वर्षीय महिला गुड्डी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में राम दुलार (60 वर्ष), उनकी पत्नी बदामी (55 वर्ष), नेतराम राय (40 वर्ष), आशा कुमारी (26 वर्ष), पूनम कुमारी (22 वर्ष) और कृष्णा (11 वर्ष) घायल हो गए। चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल राम दुलार, बदामी और नेतराम राय को प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में जारी है।

प्रभारी निरीक्षक लालगंज ने बताया कि मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top