CRIME

प्रतापगढ़ में अनियंत्रित टेंपो के चपेट में आने से दो दरोगा समेत आधा दर्जन लोग घायल

प्रतापगढ़, 11 जनवरी (Udaipur Kiran) । देल्हूपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथगंज मोड़ पर शनिवार को शाम एक अनियंत्रित टेंपो ने चेकिंग कर रहे दो सब इंस्पेक्टर को रौंद दिया, जिससे दोनों दरोगा समेत कुल 6 लोग घायल हो गए। घायल दरोगाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब दरोगा विनीत यादव और धीरेंद्र कुमार चेकिंग कर रहे थे। पुलिस के अनुसार एक टेंपो काे नाबालिग अनियंत्रित ढंग से चला रहा था और पुलिस जब राेकने का प्रयास किया ताे उसने दोनों दरोगाओं पर सीधी टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि घायल सवारियों का इलाज प्रतापगढ़ जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इस हादसे के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है और आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

हादसे में घायल दरोगाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया है। पुलिस प्रशासन ने घायलों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी

Most Popular

To Top