हल्द्वानी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी शहर में सड़क चौड़ीकरण की जद में आए पेड़ों को हटाने के बाद बड़ी संख्या में सामाजिक संगठनों ने शहर से पेड़ों को काटने व रिलोकेट का विरोध किया था। अब नगर निगम ने शहर की सड़कों के किनारे नए सिरे से वृक्षारोपण किए जाने की कवायद शुरू कर दी है।
मुख्य नगर आयुक्त आईएएस विशाल मिश्रा का कहना है कि नगर निगम द्वारा सड़कों के किनारे लगभग 2200 पेड़ लगाए जाएंगे। इसके लिए वन विभाग से भी सलाह ली जा रही है। अगले सप्ताह तक यह वृक्षारोपण का कार्य कर लिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता / वीरेन्द्र सिंह