Uttrakhand

हल्द्वानी नगर निगम ने बैंक ऑफ बड़ौदा से किया एमओयू, टैक्स जमा करना होगा आसान

टैक्स जमा करना होगा आसान

हल्द्वानी, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी निगम निगम ने अपने राजस्व में वृद्धि और टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत नगर निगम ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस नई व्यवस्था से अब नागरिकों को टैक्स जमा करने में आने वाली कठिनाइयों से निजात मिलेगी।

मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि एमओयू के बाद टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अत्याधुनिक प्रणाली लागू की जा रही है। इससे लोग आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से अपना टैक्स जमा कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि नगर निगम ने नई आबादी वाले क्षेत्रों और कमर्शियल भवनों के लिए भी टैक्स की योजना को बेहतर करने के लिए जीआईएस मैपिंग का उपयोग किया है, जिससे पूरा डेटा तैयार कर लिया गया है। आने वाले दिनों में नगर निगम क्षेत्र के निवासियों को ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए टैक्स जमा करने के रिमाइंडर मैसेज और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे घर बैठे ही टैक्स भुगतान करना संभव हो सकेगा। इससे न केवल लोगों को सुविधा होगी, बल्कि नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top