श्रीनगर, 10 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हकीम मुहम्मद यासीन ने सोमवार को रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में आयोजित विवादास्पद फैशन शो के बारे में अनभिज्ञता का दावा करने के लिए सरकार की कड़ी आलोचना की।
सरकार के रुख को बेहद गैरजिम्मेदाराना बताते हुए हकीम यासीन ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पास पर्यटन विभाग होने के बावजूद उन्हें इस तरह के आयोजन की जानकारी कैसे नहीं हो सकती।
हकीम यासीन ने इस बात पर भी चिंता जताई कि किस सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इस तरह का आयोजन किया गया जबकि गुलमर्ग में खेलो इंडिया विंटर गेम्स कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित किए जा रहे हैं।
विधानसभा में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जिसमें उन्होंने दावा किया कि इस कार्यक्रम के आयोजन में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी और यह एक निजी स्थल पर आयोजित किया गया था हकीम यासीन ने कहा कि इस तरह के स्पष्टीकरण अपर्याप्त हैं।
उन्होंने लोगों की भावनाओं को बनाए रखने में विफल रहने के लिए सरकार की आलोचना की और सवाल किया कि क्या इस तरह के आयोजन कश्मीर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को खत्म करने के बड़े एजेंडे का हिस्सा थे।
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
