Haryana

हिसार में  ईंटों से कुचलकर हेयर ड्रेसर की बेरहमी से हत्या

मौके पर छानबीन करती पुलिस।

केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिसहिसार, 10 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर के एचटीएम थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सेक्टर 1-4 के पास दवा फैक्ट्री के पीछे झाड़ियों में एक युवक की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया है। मृतक युवक की पहचान मिलगेट के 50 फुटा रोड निवासी करीब 32 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई है।परिजनों के अनुसार सोमवार की शाम सुरेंद्र खाना खाकर घर से निकला था और उसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं था। परिजन उसे अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे। मंगलवार सुबह परिजनों को सूचना मिली कि सेक्टर 1-4 के पास दवा फैक्ट्री के पीछे झाड़ियों में शव पड़ा हुआ है। इस पर वे मौके पर पहुंचे और और शव की पहचान सुरेंद्र के रूप में की। एचटीएम थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि सुरेंद्र की हत्या ईंट व पत्थर से कुचलकर की गई है। सुरेंद्र के शव के पास खून से सने ईंट और पत्थर पड़े हुए थे। जिस तरह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, उसे देखते यह लग रहा है कि हत्या को एक से अधिक आरोपियों ने अंजाम दिया है। परिजनों ने बताया कि सुरेंद्र के दो लड़के हैं और वह हेयर ड्रेसर की दुकान पर कमीशन के तौर पर काम करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top