Uttrakhand

मंदिर की मर्यादा भंग करना पड़ा भारी! आरोपित मजदूर, ठेकेदार और कंपनी पर केस दर्ज

 (Udaipur Kiran) ।

देहरादून, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्रीभैरवनाथ मंदिर परिसर से जुड़ा एक विवादास्पद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रुद्रप्रयाग जनपद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति, ठेकेदार और कंपनी पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली है।दरअसल, गत 17 दिसंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसमें श्रीभैरवनाथ मंदिर परिसर में एक व्यक्ति जूतों सहित घूमते हुए और हाथ में डंडा लेकर मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला पाया गया। रुद्रप्रयाग पुलिस ने वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जांच की। जांच में पता चला कि यह वीडियो कुछ समय पुराना है और इसमें दिख रहा व्यक्ति केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में लगी गावर कंपनी का मजदूर है।इस मामले में कोतवाली सोनप्रयाग पर मु.अ.सं. 73/2024, धारा 298 और 331 भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठनपुलिस ने घटना में शामिल मजदूर, ठेकेदार और संबंधित कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर अपीलपुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे मामलों में संयम रखें और किसी भी भ्रामक जानकारी या अफवाह से बचें। सोशल मीडिया सेल सक्रिय रूप से घटना की निगरानी कर रहा है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने यह भी कहा है कि धार्मिक स्थलों की गरिमा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top