धमतरी, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबंधित बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव पीजी कालेज में इन दिनों कालेज के माध्यम से परीक्षा दिलाने प्राइवेट विद्यार्थी फार्म जमा करने पहुंच रहे हैं।
21 दिसंबर को विलंब शुल्क के साथ फार्म जमा करना शुरू हुआ, इसकी अंतिम तिथि से 25 दिसंबर है। शुक्रवार को सर्वर डाउन होने के कारण शनिवार 21 दिसंबर को कॉलेज में मुख्य परीक्षा का फार्म जमा करने प्राइवेट विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही।
कालेज की मुख्य परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन करने शुक्रवार को अंतिम दिन था। छात्र- छात्राएं सुबह से देर शाम तक आवेदन करने के लिए च्वाइस सेंटर में अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बार-बार सर्वर डाउन होने और फार्म सब्मिट नहीं होने से छात्र- छात्राओं को घंटों इंतजार करना पड़ा। देर शाम तक सर्वर डाउन की समस्या बनी रही। जिससे अनेकों छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन करने से वंचित हो गए। 21 दिसंबर से 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने पहुंचे। आंचल देवांगन, खूशबू साहू, विद्या साहू सहित अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि जब से यूनिवर्सिटी कर पोर्टल शुरू हुआ है तब से समस्या बनी हुई है। पिछले साल भी तकनीकी समस्या के चलते कई लोग आवेदन करने से कई छात्र वंचित हो गए थे। इस साल भी तकनीकी समस्याओं को आवेदन करने में परेशानी हो रही है। मालूम हो कि प्राइवेट छात्रों की आवेदन के साथ ही हाईकापी कालेज में जमा कराना अनिवार्य है। इसके बिना ये मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे। यही वजह है कि पीजी कालेज में हाईकापी जमा करने के लिए छात्र- छात्राओं की लंबी लाइन लग रही है। पीजी कालेज के रजिस्ट्रार परमानंद भोई ने बताया कि अब तक 1220 से अधिक साथ हाईकापी जमा कराया दिया गया है। हाईकापी का सत्यापन मौके पर ही कर रहे हैं। इस साल रेग्यूलर छात्रों को हार्डकापी जमा कराने की जरूरत नहीं है। मुख्य परीक्षा संभवतः मार्च या अप्रैल में हो सकती है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा