-मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के शासन के दो वर्ष पूर्ण
अहमदाबाद, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुरुवार को राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। 12 दिसंबर, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली सरकार ने कार्यभार संभाला था।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार गुरुवार, 12 दिसंबर को तीसरे वर्ष में पदार्पण करेगी, उस अवसर को ‘ग्यान’ आधारित विकास का उत्सव बनाने का बहुआयामी आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य ‘ग्यान’ आधारित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार की शुरुआत गरीब उत्थान कार्यक्रम से करेंगे, जिसके अंतर्गत वे अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा नरोड़ा में 300 वर्ग मीटर में निर्मित श्रमिक सुविधा केंद्र का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चयनित 580 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ‘अन्नदाता’ को प्रोत्साहन और प्रेरणा देने के लिए किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री आवास पर संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया है। गुरुवार शाम अहमदाबाद स्थित आई-हब में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में 300 महिला स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के साथ संवाद-बातचीत करेंगे। मुख्यमंत्री नारी शक्ति के सामर्थ्य को इन स्टार्टअप और इनोवेटर्स के साथ संवाद कार्यक्रम से नई दिशा देंगे।
(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय