ग्वालियर, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बिलौआ थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या को अंजाम चरित्र संदेह के चलते दिया था। पुलिस ने नौ घंटे की माथापच्ची के बाद खेत में दबे शव को बाहर निकाला था। पुलिस ने बुधवार को हत्या का पर्दाफाश करते हुए पति और देवर का अभिरक्षा में ले लिया है, जबकि ससुर और चचिया ससुर फरार है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शियाज केएम ने बताया कि 11 जुलाई को सोनू उर्फ जनवेद किरार ने बिलौआ पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी प्रगति लापता हो गई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली और प्रगति की तलाश प्रारंभ कर दी। पुलिस को सोनू द्वारा पत्नी की मारपीट करने की सूचना मिली तो उसे अपनी अभिरक्षा में ले लिया था। जब पुलिस ने सोनू से प्रगति के बारे में पूछा तो वह पहले गुमराह करता रहा लेकिन बाद में वह टूट गया। सोनू उर्फ जनवेद किरार निवासी जौरासी ने 8 जुलाई को अपनी पत्नी प्रगति को फोन पर किसी से बात करते हुए देख लिया था। प्रगति के चरित्र संदेह के चलते सोनू को गुस्सा आ गया और उसने प्रगति की जमकर मारपीट कर दी। मारपीट करने से प्रगति किरार की मौत हो गई। सोनू ने पत्नी की हत्या करने के बाद शव को बिलौआ तिराहे पर बने होटल के पीछे खेत में कच्चे कुए में शव को दबा दिया था। हत्या का राजफाश होने पर पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डबरा नवलकिशोर की उपस्थिति में शव को पुलिस ने जमीन से बाहर निकाला। पत्नी की हत्या के साक्ष्य छिपाने पर सोनू के पिता लक्ष्मीनारायण किरार, चचिया ससुर घनश्याम और देवर नरोत्तम को भी पुलिस ने हत्या के आरोपी बनाया है। पुलिस ने देवर नरोत्तम को भी अभिरक्षा में ले लिया है। जबकि पिता और चाचा की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा तोमर