– अनियमितताएं पाए जाने पर चार प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज
ग्वालियर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नापतौल विभाग द्वारा दीपावली सहित अन्य त्यौहारों को ध्यान में रखकर जिले में खान-पान की दुकानों का लगातार निरीक्षण कराया जा रहा है। इस क्रम में बुधवार को शहर में सुपर बाजार, मिठाई दुकान, नमकीन दुकान, बेकरी इत्यादि प्रतिष्ठानों का नापतौल निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिन संस्थानों जिन संस्थानों पर नापतोल से संबंधित अनियमितताएं पाई गई उनके विरुद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम की विभिन्न धराओं एवं विधिक माप विज्ञान (पैकेज में बंद वस्तु) नियमों के तहत कार्रवाई कर आठ आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ हुई कार्रवाई
विधिक माप विज्ञान अधिकारी नापतौल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान आशीष नमकीन भण्डार के द्वारा पैक किए जा रहे पैकेटों पर ईमेल का पता व कस्टम केयर नम्बर की घोषणा अंकित नहीं पाई गई। सुरेश नमकीन भण्डार दाना ओली लश्कर ग्वालियर पर पैकिंग का पंजीयन नहीं पाया गया। राठौर नमकीन चावड़ी बाजार लश्कर ग्वालियर के द्वारा पैक किए जा रहे पैकेटों पर ईमेल का पता की घोषणा अंकित नहीं पाई गई एवं गणेश पात्र भण्डार चावड़ी बाजार लश्कर ग्वालियर पर तौल कांटा सत्यापित नहीं पाया गया।
इस प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर इन फर्मों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की गई है। दीपावली के त्योहार पर उपभोक्ताओं द्वारा सामान्यत: सामग्री का अधिक क्रय किया जाता है इस दृष्टि से विभाग द्वारा निरंतर विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों का निरीक्षण कर नापतौल से संबंधित अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर