Madhya Pradesh

ग्वालियरः नगर निगम वार्ड-39 में शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न, 44.68 प्रतिशत रहा मतदान

कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचे

ग्वालियर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर नगर निगम के वार्ड-39 में पार्षद पद के लिए सोमवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान समाप्ति के बाद मिली जानकारी के अनुसार वार्ड-39 में सायंकाल पांच बजे तक मतदान का प्रतिशत लगभग 44.68 रहा है। पुरूष मतदान का प्रतिशत 48.34 व महिला मतदान का प्रतिशत 40.78 रहा है।

ज्ञात हो कि वार्ड-39 में कुल 13 हजार 146 मतदाता (6790 पुरूष व 6356 महिला) थे। इनमें से 5 हजार 874 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल मतदान में 3282 पुरुष मतदाताओं एवं 2592 महिला मतदाताओं ने वोट डाले हैं। वार्ड-39 में पार्षद पद के उप चुनाव के लिए कुल 15 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न हुआ है।

सोमवार को प्रात:काल 6 बजे प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में मॉकपोल कराया गया। इसके बाद प्रात: 7 बजे से मतदान शुरू हुआ जो सायंकाल 5 बजे तक जारी रहा। मतदान समाप्ति के बाद एमएलबी कॉलेज में मतदान दलों से मतदान सामग्री प्राप्त की गई। साथ ही यहाँ बनाए गए स्ट्रांग रूप में कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम सहित अन्य मतदान सामग्री को रखा गया। इस अवसर पर प्रत्याशियों के अभिकर्ता मौजूद रहे।

कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचे

कलेक्टर रुचिका चौहान ने सोमवार को विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। उन्होंने ढोली बुआ के पुल के समीप स्थित नगर निगम के वर्कशॉप, माधव बाल निकेतन व आंगनबाड़ी केन्द्र गोल पहाड़िया सहित अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार व उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे। सहायक रिटर्निंग अधिकारी अशोक चौहान सहित अन्य अधिकारी भी लगातार मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top