Madhya Pradesh

ग्वालियर व्यापार मेलाः सैलानियों को लुभा रहा सॉफ्टवेयर इंजीनियर से फर्नीचर आंत्रप्रेन्योर बने तरुण का स्टार्टअप

फर्नीचर आंत्रप्रेन्योर बने तरुण का स्टार्टअप

– मेले में छत्री नं.-1 के समीप बना है “इंडिकोर” (INDICORE) स्टार्टअप शोरूम

ग्वालियर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । अच्छी-खासी तनख्वाह वाली सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर तरुण सिंह शेखावत ने फर्नीचर का स्टार्टअप शुरू किया है। शुरूआती दौर में ही अपने “इंडिकोर” (INDICORE) स्टार्टअप के माध्यम से तरुण खुद तो अच्छी आमदनी प्राप्त कर ही रहे हैं, साथ ही लगभग 50 लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं। माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले के छत्री नं.-1 के समीप लगी “इंडिकोर” (INDICORE) स्टार्टअप का शोरूम कलात्मक फर्नीचर प्रेमियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन गया है।

ग्वालियर निवासी तरुण सिंह शेखावत बताते हैं कि हमारे यहाँ बने फर्नीचर राज घरानों के महलों व प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूलों की शोभा बढ़ा रहे हैं। साथ ही लकड़ी के कलात्मक फर्नीचर के शौकीनों की कोठियों में भी हमारा फर्नीचर पहुँच रहा है। लगभग दो साल पहले ग्वालियर में अपनी फर्नीचर इकाई शुरू की थी, जो अब खूब फल फूल रही है। तरुण कहते हैं कि ग्वालियर में “इंडिकोर” (INDICORE) स्टार्टअप ऐसी पहली फर्नीचर फैक्ट्री है जो सभी मानकों का पालन कर विभिन्न प्रकार के फर्नीचर बनाती है।

कम्प्यूटर साइंस में बी-टेक करने के बाद मुझे मल्टी नेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का जॉब मिल गया था। पैकेज भी अच्छा था। पर बचपन से ही खुद का उद्यम खड़ा करने का सपना मेरे मन में था। तरुण का कहना है कि मेरा परिवार मूलत: राजस्थान राज्य का निवासी है। वहाँ पर बचपन में मैंने अपने जानने वालों को फर्नीचर का सफल व्यवसाय करते हुए देखा था। तभी से मैंने ठान ली थी कि मैं भी आगे चलकर अपने शहर ग्वालियर में ऐसा ही सफल फर्नीचर र्स्टाटअप शुरू करूँगा। पिछले दो साल पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी छोड़कर हमने ग्वालियर में “इंडिकोर” (INDICORE) स्टार्टअप शुरू किया जो अब सफलता के सोपान तय कर रहा है।

तरुण शेखावत कहते हैं कि मेरा लक्ष्य है कि ग्वालियर में फर्नीचर उद्योगों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को राजस्थान की तर्ज पर बड़े पैमाने पर रोजगार मिले। शुरूआती चरण में हमारे प्रयास काफी सफल रहे हैं और उम्मीद है आगे चलकर हम अपने मिशन में पूर्णत: कामयाब होंगे।

“इंडिकोर” (INDICORE) नाम से संचालित तरुण शेखावत की फर्नीचर फैक्ट्री में शीशम से बनी कलात्मक डायनिंग टेबल, वुडन कंसोर्ट टेबल, सोफा सेट, सागौन की ड्रेसिंग टेबल व पलंग तथा आर्मचेयर, कॉफी टेबल, साइड टेबल, डैश, वार्डरोब, गार्डन बैंच व टेबल, बच्चों के लिये प्ले एरिया फर्नीचर, स्टोरेज यूनिट इत्यादि फर्नीचर उपलब्ध हैं।

तरुण शेखावत ने अपनी लगन, मेहनत व जुनून से यह साबित किया है कि यदि लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ा जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सफल फर्नीचर आंत्रप्रेन्योर बनने तक का उनका सफर युवाओं के लिये प्रेरणा स्त्रोत बन गया है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top