Madhya Pradesh

ग्वालियर: अवैध हथियारों के साथ तीन तस्कर दबोचे

आरोपियों  स  जब्त किए  गए अवैध हथियार।

ग्वालियर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर में हथियार सप्लाई करने आए तस्करों को अपराध शाखा ने पकड़ लिया। तस्करों के कब्जे से तीन पिस्टल व एक कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस तस्करों से यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह शहर में किन लोगों को हथियार सप्लाई करने के लिए आए थे और कहां से हथियार खरीदकर लाते थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि झांसी वायपास सूरों बेहटा रोड पर एक युवक अपने दो साथियों के साथ अवैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए आने वाला है। सूचना मिलने पर अपराध शाखा निरीक्षक अजय पंवार को तस्करों को पकडऩे के निर्देश दिए गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो तीन युवक मोटर साइकिल पर ग्राहक का इंतजार करते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया। अपराध शाखा की टीम ने घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया। पकड़े गए विपेन्द्र पुत्र वीरसिंह सिकरवार निवासी ग्राम खैरोली अमायन भिंड, रामू पुत्र मोहरसिंह कुशवाह ग्राम सिकाटा उमरी भिंड और लवकुश पुत्र राकेश कुशवाह निवासी ग्राम पचेरा मेहगांव भिंड की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उनके पास से एक पिस्टल तीन कट्टे चौबीस जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने तस्करों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हथियारों के बारे में पूछताछ प्रारंभ कर दी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top