Madhya Pradesh

ग्वालियरः जिला शिक्षा केन्द्र के संविदा कर्मचारियों की सेवा वृद्धि संबंधी प्रस्ताव का हुआ अनुमोदन

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला नियुक्ति समिति की बैठक

– कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला नियुक्ति समिति की बैठक आयोजित

ग्वालियर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला शिक्षा केन्द्र में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सेवा वृद्धि संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन जिला नियुक्ति समिति द्वारा कर दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में निर्देश दिए कि सेवा वृद्धि की कार्रवाई शासन के नियमों के तहत पूर्ण करें। बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि, सहायक आयुक्त जनजाति कल्याण नरेन्द्र बाबू यादव तथा जिला परियोजना समन्वयक रविन्द्र सिंह तोमर सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि बीएसी व सीएसी सहित जिला शिक्षा केन्द्र में रिक्त अन्य पदों की पूर्ति भी नियम अनुसार करें, जिससे प्राथमिक शिक्षा का काम गुणवत्ता एवं तेजी के साथ आगे बढ़ सके। इस अवसर पर जन जाति कल्याण विभाग से संबंधित सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की भी विशेष रूप से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि समाधान ऑनलाइन में चिन्हित शिकायतों सहित सीएम हैल्पलाइन की अन्य शिकायतों का निराकरण अभियान बतौर किया जाए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top