Madhya Pradesh

ग्वालियरः छह वर्षीय बच्चे के अपहरण कांड का मुख्य आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार

शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार आरोपी को अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस

ग्वालियर, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर में एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए छह वर्षीय शिवाय के अपहरण मामले में पुलिस ने बुधवार को तिघरा रोड पर शॉर्ट एनकाउंटर के बाद मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले बुधवार को ही एसआईटी ने दो अन्य आरोपी मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकालकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया। आरोपियों को सात नंबर चौराहे के पास स्थित सीपी कॉलोनी तक ले जाया गया। यह वही जगह है जहां से शिवाय का अपहरण किया गया था। मुरार पुलिस ने घटनास्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएट भी किया।

एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि अपहरण के मामले में मुख्य आरोपी भोला गुर्जर है। उसने बच्चे को मां से छुड़ाकर बाइक पर बिठाया था। उस पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज है। इसकी लगातार हमारी टीम सर्चिंग कर रही थी। उन्होंने बताया कि मुरार थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि तिगरा क्षेत्र से किसी वाहन से भागने वाला है। नाकाबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो उसने पिस्टल से फायरिंग की। पुलिस टीम ने अपने को बचाते हुए फायरिंग की जिसमें वह घायल हुआ है। उसे लेकर जेएच हॉस्पिटल पहुंचे हैं।

गौरतलब है कि 13 फरवरी को ग्वालियर की सीपी कॉलोनी से 6 साल के शिवाय का बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण किया था। उसी दिन पुलिस की सख्त नाकाबंदी के चलते वह शिवाय को मुरैना में छोड़कर भाग गए थे। जिसके बाद हाल ही में मुरैना पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी बंटी गुर्जर और राहुल गुर्जर को शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा था।

वहीं, ग्वालियर पुलिस की एसआईटी ने मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को बुधवार सुबह धर दबोचा। दोनों ने पूछताछ में बताया कि कुल सात लोगों ने मिलकर शिवाय अपहरण कांड को अंजाम दिया था। मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर ने शिवाय की रेकी की। इन दोनों ने अपहरण की प्लानिंग की और घर में छिपाकर रखा। आरोपी राहुल कंसाना अभी फरार है, जो बच्चे के अपहरण के दौरान बाइक चला रहा था। इसके साथ ही इन सभी के खाने-पीने की व्यवस्था करने वाला धम्मू उर्फ धर्मेंद्र गुर्जर भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।

वहीं मुरैना पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में बंटी उर्फ मोहन सिंह गुर्जर और राहुल पुत्र भूरा गुर्जर को घटना के दो दिन बाद पकड़ लिया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई लाल रंग की बाइक भी बरामद कर ली है। यह दोनों आरोपी शिवाय के घर की रेकी कर रहे थे। शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़े गए आरोपी भोला गुर्जर ने मां की आंखों में मिर्ची डालकर बाइक पर बैठाया था।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top