
– अभिभावकों व बच्चों की मांग पर कलेक्टर ने बढ़ाई मेले की अवधि
ग्वालियर, 28 मार्च (Udaipur Kiran) । स्कूली बच्चों को उचित दाम पर किताबें, स्टेशनरी व यूनीफॉर्म उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा पुस्तक मेला लगाया गया है। मेला परिसर स्थित दस्तकारी हाट बाजार (शिल्प बाजार) में लगे इस मेले की अवधि दो दिन बढ़ा दी गई है। अब यह पुस्तक मेला 31 मार्च की रात्रि 10 बजे तक लगा रहेगा। कलेक्टर रुचिका चौहान ने शुक्रवार को अभिभावकों व बच्चों की मांग पर मेले की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। पहले मेले की अवधि 29 मार्च तक निर्धारित थी।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि पुस्तक मेले में दुकानदारों द्वारा सभी तरह के डिस्काउंट के अलावा किताबों की खरीदी पर 10 प्रतिशत तक, स्टेशनरी पर 15 से 20 प्रतिशत और यूनीफॉर्म की खरीदी पर 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट दी जा रही है। पुस्तक मेले में हर दिन बड़ी संख्या में अभिभावक व उनके बच्चे पाठ्य सामग्री खरीदने पहुँच रहे हैं। यह पुस्तक मेला गत 22 मार्च को शुरू हुआ था।
(Udaipur Kiran) तोमर
