Madhya Pradesh

ग्वालियरः गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों के देखी विधानसभा की कार्यवाही

नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुलाकात

– विधानसभा अध्यक्ष तोमर की पहल पर विधानसभा पहुँचे चिकित्सा विद्यार्थी

ग्वालियर, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर के एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को भोपाल में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही देखी। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुलाकात की। इस अवसर पर तोमर ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए आज का दिन ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन 68 वर्ष पूर्व विधानसभा के प्रथम सत्र का आयोजन किया गया था। उन्होंने चिकित्सा विद्यार्थियों को इस दिवस पर विधानसभा में साक्षी बनने के लिये बधाई दी।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय प्रदेश का ऐसा पहला चिकित्सा महाविद्यालय है जिसने लोकतंत्र को समझने के उद्देश्य से स्नातक विद्यार्थियों को विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए भेजा है। विधानसभा अध्यक्ष तोमर की पहल पर यह संभव हुआ है।

विधानसभा की कार्यवाही देखकर चिकित्सा विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बनी। विद्यार्थियों का कहना था कि हम सौभाग्यशाली हैं जो हमें विधानसभा का काम देखने का अवसर मिला है। जिन जनप्रतिनिधियों का बस नाम ही सुना था उन्हें हमने विद्यार्थियों की तरह खड़े होकर प्रश्न पूछते और उस प्रश्न का अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा उत्तर देते देखा। हमारे लिये यह बेहतरीन अनुभव रहा है। विधानसभा के प्रश्नकाल के बाद विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा विद्यार्थियों और चिकित्सा शिक्षकों को भोज भी दिया गया।

इस शैक्षणिक भ्रमण के संयोजक डॉ प्रवेश सिंह भदौरिया एवं सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने इस शैक्षणिक भ्रमण के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस शैक्षणिक भ्रमण में समन्वयक डॉ विपेंद्र भदकारिया, डॉ.ज्योति प्रियदर्शिनी श्रीवास्तव व डॉ कृति यादव थीं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top