Madhya Pradesh

ग्वालियरः विद्यार्थियों ने उकेरे धरोहरों के एक से बढ़कर एक चित्र

सुनील जाटव ने अपने पैर से उकेरा आकर्षक चित्र

– कश्मीर यूथ एक्सेज प्रोग्राम के तहत आए युवाओं ने भी बनाए मनमोहक चित्र

– दिव्यांग विद्यार्थी सुनील जाटव ने अपने पैर से उकेरा आकर्षक चित्र

ग्वालियर, 21 नवंबर (Udaipur Kiran) । किसी ने ग्वालियर के ऐतिहासिक दुर्ग तो किसी ने गुप्तकालीन प्रतिमाएँ और तो किसी ने अन्य प्राचीन प्रतिमाओं को कागज पर उकेरकर एक से बढ़कर एक चित्र बनाए। मौका था विश्व धरोहर सप्ताह के तहत गुरुवार को गूजरी महल में आयोजित हुई “हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता का।

इस प्रतियोगिता में कश्मीर यूथ एक्सेज प्रोग्राम के तहत कश्मीर से आए युवाओं द्वारा बनाए गए चित्र आकर्षण का केन्द्र रहे। इसी तरह सेवार्थ जनकल्याण समिति ग्वालियर के दिव्यांग छात्र श्री सुनील जाटव ने अपने पैर से चित्र उकेरकर सभी को आकर्षित कर दिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 450 विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

“हमारी पुरातात्विक धरोहर” विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में उप संचालक पुरातत्व श्री पी सी महोबिया, बेहट कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. कौशलेन्द्र सिंह तथा मधुसूदन शर्मा, अर्चना व नंदनी परिहार सहित अन्य आचार्यों की मौजूदगी रही। प्रतियोगिता में सीएम राइज कन्या उमावि किलागेट, माय स्कूल, विक्टर पब्लिक स्कूल, सेवार्थ जन कल्याण समिति एवं कश्मीर यूथ एक्सेज प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top