Madhya Pradesh

ग्वालियरः तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, तीन युवकों की मौत, दो घायल

हादसे के बाद डिवाइडर से टकराकर पलटी कार की तस्वीर

ग्वालियर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के शीतला माता मंदिर से दर्शन कर लौट रहे पांच दोस्तों की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद उसके तीन टुकड़े हो गए। हादसे में कार सवार पांच से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के विनय नगर, चंदन नगर, नदीपार टाल और थाटीपुर में रहने वाले पांच दोस्त संजय धाकड़ नामक युवक की कार में सवार होकर गुरुवार देर रात शीतला माता के दर्शन करने के लिए सातऊ की पहाड़िया पर गए थे। वहां, से वापसी के दौरान शुक्रवार सुबह ग्वालियर-झांसी हाइवे पर ग्राम सिथौली के पास यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कार की हालत देखकर पुलिस सहित अन्य सहम गए। कार के तीन टुकड़े हो चुके थे।

पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन युवकों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान संजय धाकड़ (24) और विवेक जोशी (22), ऋतिक मांझी (22) के रूप में हुई है। वहीं, अंकित और मोहिल नामक दो युवक घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top