– अचलेश्वर मंदिर व थीम रोड़ पर संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
ग्वालियर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम व बेहतर बनाने के लिए विशेष मुहिम जारी है। इस मुहिम के तहत मंगलवार की शाम अपर कलेक्टर कुमार सत्यम के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर अचलेश्वर मंदिर रोड़ एवं थीम रोड़ क्षेत्र में कार्रवाई की।
कलेक्टर कुमार सत्यम ने बताया कि इस कार्रवाई में सड़क पर रखे दुकानदारों के सामान को हटवाया गया। साथ ही सड़क पर खड़े उन वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई, जो यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी, ताकि ग्वालियर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके।
शहर के यातायात को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही शहर के निवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन कर शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने में सहभागी बनें।
संयुक्त टीम ने बहोड़ापुर क्षेत्र में की सड़क यातायात सुधारने के लिए कार्रवाई
इसी तरह मंगलवार की शाम एसडीएम ग्वालियर सिटी अतुल सिंह एवं अपर आयुक्त नगर निगम मुनीष सिकरवार के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। टीम द्वारा बहोड़ापुर चौराहे पर शराब की दुकान पर जुर्माना लगाया गया और सड़क यातायात में बाधा बन रहे 4 हाथ ठेले जप्त कर नगर निगम की गाड़ी में लोड कराए गए। इसके अलावा बहोड़ापुर तिराहे पर प्लास्टिक गिलास इत्यादि कचरा फैलाने वाली दुकान के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।
त्यौहारों को ध्यान में रखकर खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ मुहिम हुई तेज
वहीं, खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिये चलाई जा रही मुहिम त्यौहारों को ध्यान में रखकर और तेज कर दी गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम को शहर के सभी इलाकों और जिले के कस्बों में लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों ने मंगलवार को शहर में आधा दर्जन स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं। इन नमूनों को जाँच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा जायेगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार शर्मा ने किलागेट क्षेत्र से एक दूध के टैंकर से मिल्क टैंकर स्किम्ड मिल्क का नमूना जॉच वास्ते लिया है। उन्होंने बताया किलागेट रोड ग्वालियर पर दूध का टैंकर क्रमांक एम पी 07 जी ए 1220 को रोक कर पूछताछ की गयी। टैंकर मालिक विनोद सिंह राठौड ने बताया कि वह ग्वालियर शहर की डेयरियों से स्किम्ड मिल्क (सप्रेटा ) दूध को इकठ्ठा कर मुरैना जिले के लिये ले जाता है।
इसी तरह खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार धाकड ने फर्म राधाकृष्ण डेयरी पता तानसेन रोड ग्वालियर का निरीक्षण कर दूध व मावा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री गोविन्द नारायण सरगैयां ने फर्म जय बैष्णो डेयरी तानसेन रोड से दूध एवं घी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी निरूपमा शर्मा ने किंग कनेफेक्शनरी गिरवाई से जू जू 26 कैरेट गोल्ड ब्राण्ड नाम की चॉकलेट एवं मैज स्टार्च एवं सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने प्रकाश कन्फेक्शनरी गिरवाई से चॉकलेट निर्माण में उपयोग किये जाने वाले चार तरह के फूड कलर एवं तीन तरह के फूड एसेन्स के नमूने लिये। इन नमूनों को जॉच वास्ते फूड लैब भोपाल को भेजा जायेगा।
(Udaipur Kiran) तोमर